Get App

Top trading ideas: बजट के पहले बाजार में रिलीफ रैली की उम्मीद, शॉर्ट टर्म में इन 10 शेयरों में होगी जोरदार कमाई

Anand Rathi के जिगर एस पटेल का कहना है कि वर्तमान हफ्ते में 18150 का स्तर पॉजिटिव मोमेंटम के लिए ट्रिगर प्वाइंट का काम करेगा। वहीं, अगर निफ्टी 17775 के नीचे बंद होता है तो फिर ये गिरावट और बढ़ सकती है। फिलहाल इस समय बाजार में एक बजट रिलीफ रैली की संभावना बन रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2023 पर 1:07 AM
Top trading ideas: बजट के पहले बाजार में रिलीफ रैली की उम्मीद, शॉर्ट टर्म में इन 10 शेयरों में होगी जोरदार कमाई
Angel One के समीत चव्हाण का भी कहना है कि वे बाजार को लेकर पॉजिटिव रवैया रखते हैं। उनका मानना है कि आगे आने वाले दिनों में बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है

काफी उतार-चढ़ाव के बाद 13 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में बाजार 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। कम होती महंगाई और आईटी कंपनियों के अच्छे नतीजों से बाजार को सपोर्ट मिला। Nifty50 ने वीकली स्केल पर एक लॉन्ग लेग्ड डोजी जैसा पैटर्न बनाया। ये बुल्स और बीयर में दिशाहीनता का संकेत है। लेकिन पिछले हफ्ते निफ्टी कई बार 17800 का स्तर बचाये रखने में सफल रहा और कारोबारी हफ्ते के अंत में 17,900 के स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। डेली चार्ट पर निफ्टी में पिछले कई कारोबारी हफ्तों से सपोर्ट बेस्ड खरीदारी देखने को मिली है। ये बाजार में आगे भी तेजी आने का संकेत है। निफ्टी ने 17883 के स्तर पर स्थित 100 DEMA (day exponential moving average) पर सपोर्ट लिया है।

ऊपर की तरफ 18000-18200 का स्तर काफी अहम है। इस पर नजर रखना चाहिए। अगर निफ्टी इस स्तर के ऊपर जाने में सफल रहता है तो फिर इसमें हमें 18500 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, निफ्टी के लिए 17750 रुपए के स्तर पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी इसके नीचे जाता है तो फिर ये गिरावट 17600-17500 रुपए की तरफ जा सकती है।

Anand Rathi के जिगर एस पटेल का कहना है कि वर्तमान हफ्ते में 18150 का स्तर पॉजिटिव मोमेंटम के लिए ट्रिगर प्वाइंट का काम करेगा। वहीं, अगर निफ्टी 17775 के नीचे बंद होता है तो फिर ये गिरावट और बढ़ सकती है। फिलहाल इस समय बाजार में एक बजट रिलीफ रैली की संभावना बन रही है। लेकिन इसकी पुष्टि तभी होगी जब निफ्टी 18150 के स्तर के ऊपर मजबूती दिखाता दिखेगा।

इसी तरह Angel One के समीत चव्हाण का भी कहना है कि वे बाजार को लेकर पॉजिटिव रवैया रखते हैं। उनका मानना है कि आगे आने वाले दिनों में बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। समीत चव्हाण की राय है कि ट्रेडरों को बाजार में चुनिंदा स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए। इसके साथ ही जब तक बाजार वर्तमान कंजेशन जेन में कंसोलीडेट हो रहा है तब तक अपनी पोजीशन हल्की रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें