काफी उतार-चढ़ाव के बाद 13 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में बाजार 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। कम होती महंगाई और आईटी कंपनियों के अच्छे नतीजों से बाजार को सपोर्ट मिला। Nifty50 ने वीकली स्केल पर एक लॉन्ग लेग्ड डोजी जैसा पैटर्न बनाया। ये बुल्स और बीयर में दिशाहीनता का संकेत है। लेकिन पिछले हफ्ते निफ्टी कई बार 17800 का स्तर बचाये रखने में सफल रहा और कारोबारी हफ्ते के अंत में 17,900 के स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। डेली चार्ट पर निफ्टी में पिछले कई कारोबारी हफ्तों से सपोर्ट बेस्ड खरीदारी देखने को मिली है। ये बाजार में आगे भी तेजी आने का संकेत है। निफ्टी ने 17883 के स्तर पर स्थित 100 DEMA (day exponential moving average) पर सपोर्ट लिया है।