Get App

कैसा रहेगा 10 जुलाई को बाजार, क्या बजट से पहले 25,000 का आंकड़ा पार कर पाएगा निफ्टी?

निफ्टी 9 जुलाई को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। बहरहाल, इंडेक्स ने भले ही नई ऊंचाई छुई हो, लेकिन यह सीमित दायरे में रहा। निफ्टी को नई ऊंचाई पर पहुंचाने में ऑटो कंपनियां- मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के अलावा ICICI बैंक और ITC की अहम भूमिका रही। ITC में लगातार पांचवें दिन तेजी देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2024 पर 11:26 PM
कैसा रहेगा 10 जुलाई को बाजार, क्या बजट से पहले 25,000 का आंकड़ा पार कर पाएगा निफ्टी?
कोटक सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट श्रीकांत चौहान का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,350 अहम सपोर्ट लेवल है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE) का निफ्टी 9 जुलाई को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। बहरहाल, इंडेक्स ने भले ही नई ऊंचाई छुई हो, लेकिन यह सीमित दायरे में रहा। निफ्टी को नई ऊंचाई पर पहुंचाने में ऑटो कंपनियां- मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के अलावा ICICI बैंक और ITC की अहम भूमिका रही। ITC में लगातार पांचवें दिन तेजी देखने को मिली।

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के एक्सपर्ट श्रीकांत चौहान का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,350 अहम सपोर्ट लेवल है। उनके मुताबिक, अगर यह सूचकांक 24,350 से ऊपर पहुंचता है, इसके 24,500- 24,555 के बीच रहने की संभावना बनेगी। एक और ब्रोकरेज फर्म एंजल वन (Angel One) राजेश भोसले का कहना है कि निवेशकों को आक्रामक तरीके से लॉन्ग पोजिशन लेने से बचना चाहिए। उनके मुताबिक, निफ्टी का अहम लेवल 24,600 से 24,650 के बीच रह सकता है। उनके मुताबिक, गिरावट की तरफ निफ्टी का लेवल 24,330 और इसके बाद 24,160 रह सकता है।

इसके अलावा, 10 जुलाई को शेयर बाजार में इन स्टॉक्स पर नजर रह सकती है:

KDDL: कंपनी के बोर्ड ने 2.37 लाख इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है। बायबैक प्राइस 3,700 रुपये प्रति शेयर है, जो KDDL के मौजूदा क्लोजिंग प्राइस से 12 पर्सेंट प्रीमियम पर है। बायबैक टेंडर ऑफर रूट के जरिये किया जाएगा। बायबैक में प्रमोटर्स हिस्सा लेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें