Get App

Budget 2022: जानिए 2022 में कितना है भारत का कुल बजट? यहां जानें सभी डिटेल

संशोधित अनुमानों के अनुसार, सरकार ने 2020-21 में 34.5 ट्रिलियन रुपये खर्च किए जो बजट अनुमान से 13 फीसदी अधिक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2022 पर 12:58 PM
Budget 2022: जानिए 2022 में कितना है भारत का कुल बजट? यहां जानें सभी डिटेल
Nirmala Sitharaman कल वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट प्रस्ताव पेश करेंगी, यह लगातार चौथा मौका होगा जब वह बजट पेश करेंगी

Union Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा कल एक फरवरी को पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट में कोरोना महामारी के निरंतर व्यवधानों के बीच आर्थिक सुधार को स्थिर और तेज करने के लिए रिकॉर्ड खर्च देखने को मिल सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट प्रस्ताव पेश करेंगी। यह लगातार चौथा मौका होगा जब सीतारमण बजट पेश करेंगी।

सरकार ने 2021-22 के बजट में 34.8 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव रखा है। संशोधित अनुमानों के अनुसार, सरकार ने 2020-21 में 34.5 ट्रिलियन रुपये खर्च किए, जो बजट अनुमान से 13 फीसदी अधिक है। बजट ने 2021-22 में रिसीट्स (उधारी के अलावा) 19.7 ट्रिलियन रुपये होने का अनुमान लगाया, जो कि 2020-21 के संशोधित अनुमान से 23 फीसदी अधिक है। 2020-21 में रिसीट्स (receipts) का संशोधित अनुमान (revised estimates) बजट अनुमान से 29 फीसदी कम था।

Budget 2022: केंद्रीय बजट की लाइव कवरेज कब, कहां और कैसे देखें? यहां जानें डेट और टाइमिंग से लेकर पूरी डिटेल

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, सर्वेक्षण किए गए अर्थशास्त्रियों के औसत अनुमान के अनुसार, निर्मला सीतारमण अगले वित्त वर्ष के लिए बजट को सालाना आधार पर लगभग 14 फीसदी बढ़ाकर 39.6 ट्रिलियन ($ 527 बिलियन) कर देंगी। उम्मीद है कि वित्त मंत्री टैक्स दरों को काफी हद तक अपरिवर्तित छोड़ देंगी और इसके बजाय संपत्ति की बिक्री से होने वाली आय और योजना को आंशिक रूप से निधि देने के लिए लगभग 13 ट्रिलियन रुपये के लगभग रिकॉर्ड उधार पर निर्भर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें