Get App

यूनियन बजट 2023: इनकम टैक्स की नई रीजीम को अट्रैक्टिव बनाने के लिए ये बदलाव कर सकती हैं वित्त मंत्री

यूनियन बजट 2023; इनकम टैक्स की न्यू रीजीम को टैक्सपेयर्स का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। अब भी ज्यादातर टैक्सपेयर्स ओल्ड टैक्स रीजीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसलिए यूनियन बजट 2023 में न्यू टैक्स रीजीम को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसमें बदलाव करने की जरूरत है

Translated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jan 17, 2023 पर 11:19 AM
यूनियन बजट 2023: इनकम टैक्स की नई रीजीम को अट्रैक्टिव बनाने के लिए ये बदलाव कर सकती हैं वित्त मंत्री
सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2020-21 से इनकम टैक्स की नई रीजीम की शुरुआत की थी। इसमें कम टैक्स रेट्स के साथ कई स्लैब के ऑप्शंस दिए गए थे। लेकिन, नई टैक्स रीजीम का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स को कई तरह के डिडक्शंस और एग्जेम्प्शंस के फायदे नहीं मिलते हैं।

पारिजाद सिरवाला

यूनियन बजट 2023: यूनियन बजट (Union Budget) की तारीख नजदीक आते ही टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स के नियमों में बदलाव की उम्मीद करने लगते हैं। सबसे ज्यादा उम्मीद इनकम टैक्स में राहत से जुड़ी होती है। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश करेंगी। यह बजट फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए होगा। यह अगले साल लोकसभा चुनावों से पहले मोदी 2.0 सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा। 2024 में लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र की नई सरकार फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करेगी। यहां हम ऐसे दो पहलुओं के बारे में चर्चा कर रहे हैं, जिनके बारे में वित्त मंत्री यूनियन बजट में ऐलान कर सकती हैं।

इनकम टैक्स की नई रीजीम

सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2020-21 से इनकम टैक्स की नई रीजीम की शुरुआत की थी। इसमें कम टैक्स रेट्स के साथ कई स्लैब के ऑप्शंस दिए गए थे। लेकिन, नई टैक्स रीजीम का इस्तेमाल करने वाले टैक्सपेयर्स को कई तरह के डिडक्शंस और एग्जेम्प्शंस के फायदे नहीं मिलते हैं। इनमें हाउस रेंट अलाउन्स एग्जेम्प्शन, सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शंस और हाउसिंग लोन के इंटरेस्ट पर डिडक्शंस शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें