Get App

Union Budget 2023: इस FY में पूरा होगा फिस्कल डेफिसिट का टारगेट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया भरोसा

Union Budget 2023: निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस फिस्कल ईयर में फिस्कल डेफिसिट जीडीपी का 6.4 फीसदी रहेगा, जो फिस्कल कंसॉलिडेशन की सरकार की कोशिशों के मुताबिक है। उन्होंने यह भी कहा कि रेवेन्यू में अच्छी वृद्धि से सरकार के लिए स्थिति आसान हुई है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 15, 2022 पर 9:51 AM
Union Budget 2023: इस FY में पूरा होगा फिस्कल डेफिसिट का टारगेट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया भरोसा
फाइनेंस मिनिस्टर ने नवंबर के इनफ्लेशन के डेटा का हवाला देते हुए कहा कि रिटेल इनफ्लेशन फिर से RBI की तय सीमा के अंदर आ गया है, जबकि होलसेल इनफ्लेशन 21 महीने के लो लेवल पर आ गया है।

Union Budget 2023: इस फाइनेंशिय ईयर (2022-23) में फिस्कल डेफिसिट (Fiscal Deficit) का टारगेट हासिल हो जाएगा। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने यह उम्मीद जताई है। लोकसभा में बुधवार (14 दिसंबर) को ग्रांट्स की सप्लमेंटरी डिमांड पर चर्चा के दौरान उन्होंने यह भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति से स्पष्ट संकेत मिलता है कि हमने बजट में जो टारगेट (फिस्कल डेफिसिट का) तय किया है, वह हासिल हो जाएगा। सरकार ने इस फाइनेंशियल ईयर में फिस्कल डेफिसिट के लिए 6.4 फीसदी का टारगेट तय किया है। इसका मतलब है कि इस फाइनेंशियल ईयर में सरकार का राजकोषीय घाटा GDP के 6.4 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा। वित्त मंत्री ने पिछले बजट में इस टारगेट का ऐलान किया था।

रेवेन्यू कलेक्शन में अच्छी ग्रोथ का मिला लाभ

निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस फिस्कल ईयर में फिस्कल डेफिसिट जीडीपी का 6.4 फीसदी रहेगा, जो फिस्कल कंसॉलिडेशन की सरकार की कोशिशों के मुताबिक है। उन्होंने यह भी कहा कि रेवेन्यू में अच्छी वृद्धि से सरकार के लिए स्थिति आसान हुई है। दरअसल, पिछले कई महीनों से जीएसटी कलेक्शन में अच्छी ग्रोथ दिख रही है। इससे सरकार की वित्तीय सेहत को लेकर दबाव कुछ कम हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें