Credit Cards

बजट 2023: डेवलपर्स ही नहीं घर खरीदारों को भी बजट से बड़ी उम्मीदें, रीयल एस्टेट सेक्टर की ये है सिफारिशें

Budget 2023: रीयल एस्टेट सेक्टर लंबे समय से बजट से कुछ खास उम्मीदें लगाए हुए है। इस बार भी रीयल एस्टेट सेक्टर की मांग ये है कि इसे इंडस्ट्री का स्टेटस दे दिया जाए। इससे रीयल एस्टेट सेक्टर को लंबी अवधि का कर्ज सस्ते में मिल सकता है। रीयल एस्टेट सेक्टर बजट से खरीदारों के लिए भी खास राहत की उम्मीद कर रहा है। इसके तहत मांग है कि खरीदारों को घर खरीदने के लिए टैक्स ब्रेकेट बढ़ाकर तोहफा दिया जाए

अपडेटेड Jan 16, 2023 पर 5:36 PM
Story continues below Advertisement
REITs के आने से कॉमर्शियल रीयल एस्टेट को बहुत फायदा मिला है। रीयल एस्टेट सेक्टर की मांग है कि खुदरा निवेशकों के लिए ऐसे और निवेश विकल्प लाए जाने चाहिए जिससे उन्हें कैपिटल गेन पर टैक्स बचाने में मदद मिले।

Budget 2023: रीयल एस्टेट सेक्टर लंबे समय से बजट से कुछ खास उम्मीदें लगाए हुए है। इस बार भी रीयल एस्टेट सेक्टर की मांग ये है कि इसे इंडस्ट्री का स्टेटस दे दिया जाए। इससे रीयल एस्टेट सेक्टर को लंबी अवधि का कर्ज सस्ते में मिल सकता है। रीयल एस्टेट सेक्टर बजट से खरीदारों के लिए भी खास राहत की उम्मीद कर रहा है। इसके तहत मांग है कि खरीदारों को घर खरीदने के लिए टैक्स ब्रेकेट बढ़ाकर तोहफा दिया जाए। वहीं लांग टर्म कैपिटल गेन्स मुनाफे के लिए अभी जो 36 महीने का पीरियड 36 महीने है, उसे 12 महीने किया जाए यानी कि प्रॉपर्टी के मामले में भी तीन साल की बजाय एक साल से अधिक की ही होल्डिंग को लांग टर्म में रखा जाए। रीयल एस्टेट सेक्टर की वित्त मंत्री से मांग है कि रीयल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) को बैंकों से कर्ज जुटाने की मंजूरी दी जाए। इन सबके अलावा रीयल एस्टेट सेक्टर को बजट से और भी उम्मीदें हैं।

यूनियन बजट 2023 : फिस्कल कंसॉलिडेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनुफैक्चरिंग पर होगा वित्त मंत्री का फोकस, HSBC MF के वेणुगोपाल मंघत की राय

जमीन के लिए भी मिले कर्ज

जमीन के लिए बैंकों से कर्ज लेना काफी मुश्किल होता है और महंगा भी। अभी कम समय के लिए प्रोजेक्ट लोन मिलता है जबकि जरूरत लॉन्ग टर्म के लिए है। ऐसे में डेवलपर्स को ज्वाइंट तरीके से जमीन के लिए पैसे जुटाना पड़ता है। जमीन खरीदने के बाद डेवलपर्स को प्रोजेक्ट की योजना तैयार करनी होती है और अप्रूवल लेना होता है। इसमें कितना समय लगेगा, इसकी अधिकतम सीमा तय नहीं है तो जमीन खरीदने के लिए जो कर्ज जुटाया गया है, उसका ब्याज चढ़ता रहता है।

PM Kisan: सरकार बजट 2023 में किसानों के लिए कर सकती है बड़ा ऐलान, किश्त का पैसा बढ़कर हो जाएगा 12000


जमीन के रिकॉर्ड्स का डिजटलीकरण

डेवलपर की एक और अहम मांग है कि जमीनों के रिकॉर्ड्स को डिजिटल किया जाए। इस काम के लिए वर्ष 2008 में केंद्र सरकार ने रिसोर्सेज एलोकेट किए थे लेकिन अभी तक इस पर काम पूरा नहीं हो सका है। सिर्फ महाराष्ट्र ही एक ऐसा राज्य है जहां कुछ हद तक डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है लेकिन अभी भी अधिक करने की जरूरत है।

बजट 2023 : क्या सरकार इलेक्शन से पहले यूनियन बजट में दिल खोलकर खर्च करेगी?

पॉलिसी को लेकर ये है उम्मीद

अगले कुछ वर्षों में 7 हजार से अधिक नए शहर तैयार होने हैं। रीयल एस्टेट सेक्टर बजट से उम्मीद कर रहा है कि इसमें स्टेट रेंटल हाउसिंग पॉलिसी को लेकर कुछ ऐलान हो सकता है। इसके अलावा प्रोजेक्ट टाइम की लिमिट को बढ़ाकर 5 साल किया जाए। इसके अलावा बजट में अफोर्डेबल हाउसिंग फंड पर भी विचार किया जा सकता है ताकि बड़े और छोटे नगरों में छोटी यूनिट्स बनाने के लिए डेवलपर्स को इनसेंटिव दिया जा सके। इसके अलावा अफोर्डेबल हाउसिंग की सफलता के लिए जरूरी है कि स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन को लेकर कुछ राहत मिले।

SDG Goals को लेकर इनसेंटिव की मांग

इस समय दुनिया भर में सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDG) पर फोकस बना हुआ है जिसके तहत पर्यावरण के लिए हितकारी तकनीकों के प्रयोग को बढ़ावा देना है। अब रीयल एस्टेट सेक्टर इसे लेकर इनसेंटिव की मांग कर रही है ताकि इको-सेंसेटिव मैटेरियल्स को यहीं बना सके और ऐसा प्रोसेस फॉलो करे जिसमें बिजली की खपत भी कम हो। रीयल एस्टेट सेक्टर को बजट से अतिरिक्त FAR (फ्लोर एरिया रेशियो)/FSI (फ्लोर स्पेस इंडेक्स), टैक्स इनसेंटिव और म्यूनिसिपल टैक्स की कम दरें जैसे इनसेंटिव की उम्मीद है ताकि शहर एसडीजी टारगेट को पूरा कर सकें।

Budget 2023 : बजट के ऐलानों का स्टॉक मार्केट पर कैसे पड़ता है असर?

रिसाइकल प्रोडक्ट को लेकर ये है उम्मीदें

रीयल एस्टेट सेक्टर को उम्मीद है कि बजट में रिसाइकल प्रोडक्ट्स को लेकर निर्देश दिया जाएगा। अधिकतर ऐसा होता है कि निर्माण या किसी कंस्ट्रक्शन को गिराने के बाद जो मलबा होता है, उसके निपटारे में दिक्कत आती है क्योंकि पीडब्ल्यूडी ने रिसाइकिल प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना अनिवार्य नहीं किया है। इसके अलावा बजट में मलबे, पानी के रिसाइकलिंग के लिए अधिक आरएंडडी फंड देने की मांग है।

फंडिंग के नए विकल्प लाए जाएं

REITs के आने से कॉमर्शियल रीयल एस्टेट को बहुत फायदा मिला है। रीयल एस्टेट सेक्टर की मांग है कि खुदरा निवेशकों के लिए ऐसे और निवेश विकल्प लाए जाने चाहिए जिससे उन्हें कैपिटल गेन पर टैक्स बचाने में मदद मिले। इससे खुदरा निवेशक इन विकल्पों में अपने पैसे डालेंगे और उनके पैसों का इस्तेमाल रीयल एस्टेट सेक्टर की फंडिंग के लिए की जा सकेगी। अभी डेवलपर्स ने अपनी तरफ से कुछ अनौपचारिक स्कीम पेश किया है जिसे सुरक्षित कर औपचारिक किया जा सकता है। यह सभी के लिए फायदे का सौदा होगा। इसके अलावा म्यूनिसिपल बॉन्ड्स पर भी विचार किया जा सकता है। इसमें डेवलपर्स करीब 100 एकड़ के स्टैंडएलोन सिटीज तैयार करेंगे और फिर इनके आधार पर सिविक बॉन्ड्स बनाए जाएंगे।

(Article: E Jayashree Kurup, Director, Real Estate & Cities, Wordmeister Editorial Services)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।