Budget 2024-25: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 23 जुलाई को संसद में आम बजट 2024-25 पेश करेंगी। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि बजट में एग्री लोन के लक्ष्य को 25 प्रतिशत तक बढ़ाकर 25 लाख करोड़ रुपये करने की घोषणा हो सकती है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक-वार लोन की क्षमता का आकलन करने के बाद यह कदम उठाया जा रहा है। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "मौजूदा वित्त वर्ष के लिए एग्री लोन के लक्ष्य को 25 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। यह ब्लॉक स्तर पर नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की ओर किए गए संभावित लिंक्ड क्रेडिट प्लान (PLCP) पर निर्भर करता है। इस क्रेडिट प्लान का आकलन इस आधार पर किया गया है कि ब्लॉक-वार कितनी क्रेडिट क्षमता की जरूरत है।"