Union Budget 2024-25: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए नई सरकार की ओर से घोषित आगामी बजट में स्टार्टअप्स के लिए अधिक धनराशि की मांग कर सकता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबक, एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही है। नई सरकार वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जुलाई में बजट पेश कर सकती है। अप्रैल, 2021 में 945 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ घोषित सीड फंड योजना, 2025 में समाप्त हो जाएगी। मंत्रालय इसी तर्ज पर एक नई योजना प्रस्तावित करने पर विचार कर सकता है।