ब्रोकिंग फर्म जेफरीज (Jefferies) का मानना है कि सरकार के कैपिटल एक्सपेंडिचर ग्रोथ में सुस्ती देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, फिस्कल कंसॉलिडेशन की वजह से यह ग्रोथ 10 पर्सेंट से कम रह सकती है। जेफरीज ने अपने प्री-बजट नोट में कहा है कि इससे बाजार में माहौल निराशाजनक हो सकता है और सरकार के कैपिटल एक्सपेंडिचर प्रोग्राम से जुड़े शेयरों में करेक्शन देखने को मिल सकता है।