Get App

Budget 2025 में क्या सीनियर सिटीजन के लिए ₹7.5 लाख तक की इनकम हो सकती है टैक्स फ्री? सरकार का ये है जवाब

Union Budget 2025: केंद्रीय बजट 2025 के लिए उम्मीदें, अनुमान, सवाल शुरू हो चुके हैं। वित्त मंत्रालय को हर साल बजट प्रक्रिया के हिस्से के रूप में कई तरह के प्रपोजल मिलते हैं। इनमें इनकम टैक्स एक्ट, 1961 में संशोधन से जुड़े प्रपोजल भी रहते हैं। सीनियर सिटीजन के लिए 3 लाख रुपये तक की सालाना टैक्सेबल इनकम पर जीरो टैक्स है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 30, 2024 पर 4:35 PM
Budget 2025 में क्या सीनियर सिटीजन के लिए ₹7.5 लाख तक की इनकम हो सकती है टैक्स फ्री? सरकार का ये है जवाब

Budget 2025: फरवरी 2025 में पेश होने वाले बजट पर सभी की निगाहें अभी से टिकी हुई हैं। इस बीच इस बात पर भी फोकस है कि क्या केंद्रीय बजट 2025 में वरिष्ठ नागरिकों को इनकम टैक्स में कुछ राहत मिलेगी? जैसे-जैसे बजट 2025-26 नजदीक आ रहा है, सीनियर सिटीजन के लिए संभावित टैक्स रिलीफ उपायों को लेकर सवाल और कयास शुरू हो गए हैं।

हाल ही में लोकसभा सांसद ईताला राजेंद्र ने वित्त मंत्रालय से सवाल किया कि क्या सरकार टैक्स में ​बदलाव की कोई ऐसी योजना बना रही है, जो 7.5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले सीनियर सिटीजंस को टैक्स रिबेट की पेशकश करे। साथ ही 7.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच की आय वाले सीनियर सिटीजंस पर 5% इनकम टैक्स लागू करे? सवाल में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि जिस टैक्स रिलीफ के बारे में पूछा जा रहा है, वह पुराने टैक्स सिस्टम से जुड़ा है या नए टैक्स सिस्टम से।

टैक्स रिबेट के अलावा क्वेरी, सीनियर सिटीजन के लिए नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश के लिए मौजूदा डिडक्शन लिमिट को 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने पर भी थी।

सवालों पर क्या रहा सरकार का जवाब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें