Union Budget 2023: हलवा सेरेमनी के साथ 26 जनवरी को यूनियन बजट (Budget 2023) के अंतिम चरण की शुरुआत हो गई। बजट से पहले हर साल हलवा सेरेमनी ( Halwa ceremony) का आयोजन होता है। इसके बाद बजट डॉक्युमेंट्स की छपाई के लिए 'लॉक-इन' प्रोसेस शुरू हो जाता है। हालांकि, 2022 में यूनियन बजट के अंतिम चरण की शुरुआत से पहले हलवा सेरेमनी की जगह स्टाफ को मिठाइयां बांटी गई थीं, क्योंकि कोरोना की महामारी की वजह से हलवा सेरेमनी का आयोजन नहीं हो सका था। बजट डॉक्युमेंट्स की छपाई नॉर्थ ब्लॉक स्थित सरकार के प्रेस में होती है। यह काम बहुत गोपनीय तरीके से होता है।