Get App

Budget 2023: यूनियन बजट पेश होने से पहले हर साल होता है 'लॉक-इन', क्या आप इसका मतलब जानते हैं?

Union Budget 2023: हलवा सेरेमनी में खुद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहती हैं। बजट से जुड़े वित्तमंत्रालय के स्टाफ भी इसमें शामिल होते हैं। उसके बाद बजट डॉक्युमेंट्स की छपाई शुरू होती है। हालांकि, 2021-22 में बजट डॉक्युमेंट्स पेपरलेस होने के बाद बहुत कम डॉक्युमेंट्स की छपाई होती है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jan 30, 2023 पर 11:03 AM
Budget 2023: यूनियन बजट पेश होने से पहले हर साल होता है 'लॉक-इन', क्या आप इसका मतलब जानते हैं?
Budget 2023: हलवा सेरेमनी के बाद बजट डॉक्युमेंट्स की छपाई नॉर्थ ब्लॉक स्थित सरकार के प्रेस में होती है। यह काम बहुत गोपनीय तरीके से होता है।

Union Budget 2023: हलवा सेरेमनी के साथ 26 जनवरी को यूनियन बजट (Budget 2023) के अंतिम चरण की शुरुआत हो गई। बजट से पहले हर साल हलवा सेरेमनी ( Halwa ceremony) का आयोजन होता है। इसके बाद बजट डॉक्युमेंट्स की छपाई के लिए 'लॉक-इन' प्रोसेस शुरू हो जाता है। हालांकि, 2022 में यूनियन बजट के अंतिम चरण की शुरुआत से पहले हलवा सेरेमनी की जगह स्टाफ को मिठाइयां बांटी गई थीं, क्योंकि कोरोना की महामारी की वजह से हलवा सेरेमनी का आयोजन नहीं हो सका था। बजट डॉक्युमेंट्स की छपाई नॉर्थ ब्लॉक स्थित सरकार के प्रेस में होती है। यह काम बहुत गोपनीय तरीके से होता है।

क्या है हलवा सेरेमनी?

वित्त मंत्रालय हर साल यूनियन बजट से कुछ दिन पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन करता है। इस समारोह के बाद बजट डॉक्युमेंट्स की छपाई का काम शुरू हो जाता है। नई दिल्ली में नॉर्थ ब्लॉक में इसे अंजाम दिया जाता है। हलवा सेरेमनी में वित्तमंत्री खुद मौजूद रहती हैं। यूनियन बजट से जुड़े वित्तमंत्रालय के अधिकारी भी समारोह में शामिल होते हैं।

बजट 2023 आने में बाकी हैं सिर्फ दो दिन, इसकी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें