Byju's holding on sale: एडुटेक प्लेटफॉर्म बायजू के निवेशक अपनी होल्डिंग बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बायजू के शुरुआती निवेशक लाइटस्पीड इनवेस्टमेंट पार्टनर्स (Lightspeed Investment Partners) और चान जुकरबर्ग (Chan Juckerberg) मुनाफा बुक करने के लिए पूरी या कुछ हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। इसके लिए इनवेस्टमेंट बैंकों की भी मदद ली जा रही है। बातचीत अभी शुरुआती चरण में है और फाइनल वैल्यूएशन पर फैसला होना अभी बाकी है। हालांकि यह सौदा आखिरी फंडिंग वैल्यूएशन के 25-30 फीसदी डिस्काउंट पर हो सकता है। मनीकंट्रोल इसके सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता है।
