Coal India : पब्लिक सेक्टर की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के कोल प्रोडक्शन में सितंबर में सालाना आधार पर 12.6 फीसदी का उछाल आया है। इस दौरान कंपनी ने 5.14 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 4.57 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था। घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का योगदान 80 फीसदी से अधिक है। बीते शुक्रवार को कोल इंडिया के शेयर 1.72 फीसदी बढ़कर 295.20 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।