Coal production: भारत का कुल कोल प्रोडक्शन नवंबर में 7.2 फीसदी बढ़कर 9.06 करोड़ टन हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 8.45 करोड़ टन था। कोयला मंत्रालय ने आज रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि में कोयला उत्पादन 6.21 फीसदी बढ़कर 62.80 करोड़ टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 59.13 करोड़ टन था।