Get App

Coal Production: नवंबर में 7.2% बढ़ा कोल प्रोडक्शन, ढुलाई करीब 4% बढ़ी

Coal Production: नवंबर में कैप्टिव और अन्य एंटिटी से कोयला उत्पादन बढ़कर 1.71 करोड़ टन हो गया, जो नवंबर 2023 में 1.24 करोड़ टन था। बयान के अनुसार, इसके अलावा, नवंबर 2024 में कोयला ढुलाई में लगातार सुधार हुआ। यह नवंबर 2023 में 8.20 करोड़ टन से बढ़कर 8.52 करोड़ टन (प्रोविजनल) तक पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2024 पर 8:43 PM
Coal Production: नवंबर में 7.2% बढ़ा कोल प्रोडक्शन, ढुलाई करीब 4% बढ़ी
भारत का कुल कोल प्रोडक्शन नवंबर में 7.2 फीसदी बढ़कर 9.06 करोड़ टन हो गया।

Coal production: भारत का कुल कोल प्रोडक्शन नवंबर में 7.2 फीसदी बढ़कर 9.06 करोड़ टन हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 8.45 करोड़ टन था। कोयला मंत्रालय ने आज रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि में कोयला उत्पादन 6.21 फीसदी बढ़कर 62.80 करोड़ टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 59.13 करोड़ टन था।

कोयला ढुलाई में लगातार सुधार

नवंबर में कैप्टिव और अन्य एंटिटी से कोयला उत्पादन बढ़कर 1.71 करोड़ टन हो गया, जो नवंबर 2023 में 1.24 करोड़ टन था। बयान के अनुसार, “इसके अलावा, नवंबर 2024 में कोयला ढुलाई में लगातार सुधार हुआ। यह नवंबर 2023 में 8.20 करोड़ टन से बढ़कर 8.52 करोड़ टन (प्रोविजनल) तक पहुंच गया। यह 3.85 फीसदी की वृद्धि है।”

कोयला मंत्रालय का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें