आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने एंप्लॉयीज के लिए एक फरमान जारी किया है। उसने कहा है कि बार-बार रिमाइंडर भेजने के बाद भी जो एंप्लॉयीज ऑफिस आकर काम नहीं करते हैं उनकी नौकरी जा सकती है। लाइवमिंट ने यह खबर दी है। कोविड की महामारी शुरू होने पर आईटी सहित कई कंपनियों ने एंप्लॉयीज को घर से काम करने यानी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी थी। महामारी खत्म होने पर ज्यादातर कंपनियां फिर से काम के पारंपरिक तरीके की तरफ लौट रही हैं। वे चाहती हैं कि उनके एंप्लॉयीज घर बैठ काम करने की जगह ऑफिस आकर काम करें। लेकिन, कुछ एंप्लॉयीज ऑफिस जाकर काम करने के लिए तैयार नहीं हैं।