अमेरिकी कंपनी कोलगेट-पामोलिव का अनुमान है कि टैरिफ के चलते इस साल उसकी लागत 20 करोड़ डॉलर बढ़ जाएगी। इस कारण से कंपनी ने अपने ग्रोथ और प्रॉफिट आउटलुक को कम कर दिया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि अब ऑर्गेनिक बिक्री में 2% से 4% की वृद्धि होने की उम्मीद है। इसका पिछला लॉन्ग टर्म ग्रोथ टारगेट 3% से 5% तक था। एनालिस्ट्स को 3.4% ग्रोथ की उम्मीद थी।
