क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (CGCEL) को 9.54 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड पेनल्टी मिला है। कंपनी को यह पेनल्टी वसई-विरार सिटी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से मिला है। कंपनी ने आज 7 जुलाई को यह जानकारी दी। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.20 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 409.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 26,324 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 436.60 रुपये और 52-वीक लो 262.10 रुपये है।
