Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज (3 नवंबर) अच्छी चहल-पहल दिख रही है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो में शुमार सिर्फ एक को छोड़ अन्य क्रिप्टोकरेंसीज ग्रीन जोन में है। टॉप-10 क्रिप्टो में सबसे अधिक तेजी बीएनबी (BNB) में दिख रही है, वहीं सिर्फ बिटकॉइन (BitCoin) के भाव में गिरावट है।