Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज (21 दिसंबर) मिला-जुला रुझान है। हालांकि मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में सिर्फ दो क्रिप्टो डॉजकॉइन (Dogecoin) और कार्डानो (Cardano) में एक फीसदी से अधिक हलचल है। बाकी क्रिप्टो में एक फीसदी से कम उतार-चढ़ाव है। सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह ग्रीन जोन में है लेकिन भाव अभी भी 17 हजार डॉलर के नीचे हैं। एक बिटकॉइन 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 16,869.05 डॉलर (13.97 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.11 फीसदी की तेजी आई है और यह 81.21 हजार करोड़ डॉलर (67.24 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।