Get App

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में अफरा-तफरी, 1% टूटा BitCoin, चेक करें टॉप-10 करेंसीज के लेटेस्ट भाव

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो में सिर्फ एक क्रिप्टो में मामूली तेजी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 17, 2022 पर 3:43 PM
Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में अफरा-तफरी, 1% टूटा BitCoin, चेक करें टॉप-10 करेंसीज के लेटेस्ट भाव
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन की स्थिति 0.17 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 38.47% फीसदी हिस्सेदारी है।

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज (17 नवंबर) अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो में सिर्फ एक क्रिप्टो में मामूली तेजी है। सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (BitCoin) की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यह 1.22 फीसदी कमजोर हुआ है और अभी यह 16,525.04 डॉलर (13.49 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम (Ethereum) में भी गिरावट का रूझान है। यह तीन फीसदी से अधिक टूटकर 1200 डॉलर के नीचे है। पूरे क्रिप्टो मार्केट के वैश्विक मार्केट कैप में एक दिन में 1.51% की गिरावट आई और यह 82.54 हजार करोड़ डॉलर (67.37 लाख करोड़ रुपये) पर फिसल गया है।

वीकली क्रिप्टोकरेंसी में मिला-जुला रूझान

वीकली बात करें तो मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में अधिकतर कमजोर हुए हैं। टॉप-10 के सिर्फ तीन करेंसीज ग्रीन जोन में रहे हैं जिसमें से XRP सात दिनों में दो फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप की दो बड़ी क्रिप्टो की बात करें तो बिटकॉइन के भाव एक हफ्ते में करीब एक फीसदी टूटे हैं जबकि दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम (Ethereum) आधा फीसदी कमजोर हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें