BitCoin Price Sliding: 1 लाख डॉलर का लेवल पार करने के बाद बिटक्वॉइन से लेवल को कायम नहीं रख सका। क्वाइनमार्केट कैप पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक 5 दिनों पहले यह 103,900.47 डॉलर के भाव पर पहुंच गया था और आज भी इंट्रा-डे में यह 1 लाख डॉलर के पार ही थी लेकिन अब यह 97 हजार डॉलर नीचे तक टूटकर आ गया है। अभी यह रिकॉर्ड हाई से 6.56 फीसदी नीचे 96,995.03 डॉलर के भाव (खबर लिखे जाने के समय) पर है। तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफावसूली के अलावा इसकी चमक में गिरावट का एक कनेक्शन गूगल (Google) से भी है।
