Crypto Rip Deals: क्रिप्टो इंडस्ट्री में फर्जीवाड़ा और घोटाले के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस बार ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें यूरोप के कुछ देशों के लोगों को करोड़ो डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा। क्रिप्टो रिप डील्स (Crypto Rip Deals) के तहत इस घोटाले में फ्रॉडस्टर्स ने खुद को इंवेस्टमेंट एजेंट्स के तौर पर पेश किया। उन्होंने हफ्तों, महीनों तक निवेश का झांसा दिया और फिर क्रिप्टो लेकर फुर्र हो गए। यहां इस फर्जीवाड़े के बारे में, उन पर संदेह क्यों नहीं हुआ और इस मामले में अथॉरिटीज क्या कर रही हैं, इसकी पूरी डिटेल्स दी जा रही है।