Get App

Bitcoin फिर 40,000 डॉलर से ऊपर, टेरा 13% उछला, जानें आज क्रिप्टोकरेंसी का भाव क्या है

पिछले 24 घंटों के दौरान जिस एक क्रिप्टो में सबसे ज्यादा तेजी आई है वह टेरा (Terra) है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2022 पर 10:37 AM
Bitcoin फिर 40,000 डॉलर से ऊपर, टेरा 13% उछला, जानें आज क्रिप्टोकरेंसी का भाव क्या है
फेड रिजर्व ने जब से इंटरेस्ट रेट बढ़ाया है तब से लगातार Bitcoin पर दबाव है

Cryptocurrency Price Today: क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार उतारचढ़ाव बना हुआ था। वैसे अब सबसे पॉपुलर क्रिप्टो Bitcoin 40,000 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान Bitcoin 2% बढ़कर 40,712 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट की वैल्यू 2% बढ़कर पिछले 24 घंटों में 1.98 लाख करोड़ डॉलर पहुंच गई है।

पिछले कुछ महीनों से Bitcoin लगातार संघर्ष कर रहा था। इस दौरान वह 35,000 डॉलर से लेकर 45,000 डॉलर के बीच ट्रेड करता रहा। फेड रिजर्व ने जब से इंटरेस्ट रेट बढ़ाया है तब से लगातार Bitcoin दबाव में रहा है।

Terra में जबरदस्त तेजी

पिछले 24 घंटों के दौरान जिस एक क्रिप्टो में सबसे ज्यादा तेजी आई है वह टेरा (Terra) है। यह 13% चढ़कर 89 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें