Get App

Cryptocurrency Prices Today April 28: बिटकॉइन में आई 2 फीसदी से अधिक की तेजी, Shiba Inu में आई गिरावट

Cryptocurrency Prices: क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन की कीमत में बढ़त रही लेकिन रेट 40,000 डॉलर के नीचे रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2022 पर 10:22 AM
Cryptocurrency Prices Today April 28: बिटकॉइन में आई 2 फीसदी से अधिक की तेजी, Shiba Inu में आई गिरावट
बिटकॉइन 40,000 डॉलर के नीचे कारोबार करता दिखा।

Cryptocurrency Prices Today April 28: क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन की कीमत आज  फिर बढ़ गई। हालांकि, बिटकॉइन 40,000 डॉलर के नीचे कारोबार करता दिखा। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे फेमस क्रिप्टोकरेंसी 2% से अधिक बढ़कर 39,230 डॉलर पर आ गई। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टो बाजार का मूल्य आज पिछले 24 घंटों में 3% से बढ़कर 1.9 ट्रिलियन डॉलर हो गया है।

बिटकॉइन में आई तेजी

दूसरी ओर एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टो ईथर एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2,875 डॉलर पर आ गया। बिटकॉइन के बाद ये दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। इस बीच dogecoin की कीमत आज एक प्रतिशत से अधिक 0.14 डॉलर पर कारोबार कर रही थी जबकि शीबा इनु 0.5% गिरकर 0.000023 डॉलर हो गई।

ये रहा क्रिप्टो बाजार का हाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें