Cryptocurrency Prices Today 29 March: आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में जबरदस्त रैली नजर आई। क्रिप्टोकरेंसी में बिटकॉइन की रैली जारी रही और डिजिटल टोकन एक प्रतिशत से अधिक 47,550 पर कारोबार करता नजरा आया। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे फेमस क्रिप्टोकरेंसी 2022 में अब तक लगभग 3% (वर्ष-दर-तारीख या YTD) बढ़ी है। यह पिछले साल नवंबर में अपने 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर से लगभग 30% दूर है।