Cryptocurrency Prices Today: क्रिप्टकरेंसी बाजार में आज काफी हलचल नजर आई। बिटकॉइन आज क्रिप्टो बाजार में फिसल गया और वह अपनी औसत रेंज से नीचे आ गया। बिटकॉइन अपने बीते 50 दिनों की औसत रेंज से नीचे लुढ़क गया। इस साल बिटकॉइन ने जिस रेंज में कारोबार किया है, वह उससे भी नीचे आ गया। क्रिप्टो बाजार का सबसे बड़ा डिजिटल टोकन बिटकॉइन 2% गिरकर 41,917 डॉलर पर कारोबार करता दिखा। बिटकॉइन साल 2022 में अब तक 9% से अधिक नीचे है।