सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डालमिया भारत (Dalmia Bharat) ने जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates- JP Associates) के सीमेंट, क्लिंकर और पॉवर प्लांट को खरीदने के लिए सौदा किया है। यह बाइंडिंग फ्रेमवर्क एग्रीमेंट करीब 5666 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक इस सौदे के तहत डालमिया भारत 94 लाख टन की सीमेंट कैपेसिटी प्लांट, 67 लाख टन की क्लिंकर कैपेसिटी प्लांट और 280 मेगावॉट का थर्मल पॉवर प्लांट खरीदेगी। ये सभी प्लांट मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हैं।