Get App

Jaypee Group के एसेट्स खरीदेगी Dalmia Bharat, 5666 करोड़ में हुआ सौदा, दोनों ही कंपनियों को होगा ये बड़ा फायदा

सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डालमिया भारत (Dalmia Bharat) ने जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates- JP Associates) के सीमेंट, क्लिंकर और पॉवर प्लांट को खरीदने के लिए सौदा किया है। यह बाइंडिंग फ्रेमवर्क एग्रीमेंट करीब 5666 करोड़ रुपये का है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 12, 2022 पर 6:25 PM
Jaypee Group के एसेट्स खरीदेगी Dalmia Bharat, 5666 करोड़ में हुआ सौदा, दोनों ही कंपनियों को होगा ये बड़ा फायदा
Dalmia Bharat 94 लाख टन की सीमेंट कैपेसिटी प्लांट, 67 लाख टन की क्लिंकर कैपेसिटी प्लांट और 280 मेगावॉट का थर्मल पॉवर प्लांट खरीदेगी।

सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डालमिया भारत (Dalmia Bharat) ने जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaiprakash Associates- JP Associates) के सीमेंट, क्लिंकर और पॉवर प्लांट को खरीदने के लिए सौदा किया है। यह बाइंडिंग फ्रेमवर्क एग्रीमेंट करीब 5666 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक इस सौदे के तहत डालमिया भारत 94 लाख टन की सीमेंट कैपेसिटी प्लांट, 67 लाख टन की क्लिंकर कैपेसिटी प्लांट और 280 मेगावॉट का थर्मल पॉवर प्लांट खरीदेगी। ये सभी प्लांट मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हैं।

Dalmia Bharat क्यों कर रही यह खरीदारी

इस सौदे के जरिए डालमिया भारत का केंद्रीय भारत में विस्तार होगा। इसके अलावा कंपनी ने नेशनल लेवल पर वित्त वर्ष 2027 तक 7.5 करोड़ टन और वित्त वर्ष 2031 तक 11-13 करोड़ टन की क्षमता वाली सीमेंट कंपनी का जो लक्ष्य रखा है, उसे पूरा करने में मदद मिलेगी। सौदे के बाद सेंट्रल इंडिया मार्केट का 10 फीसदी कैपेसिटी शेयर डालमिया भारत का हो जाएगा। कंपनी के प्रेजेंटेशन के मुताबिक देश भर की सीमेंट की मांग का 15 फीसदी हिस्सा सेंट्रल इंडिया में है और मीडियम टर्म में इसके 7 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंडर एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें