Get App

DLF Q1 Results: मुनाफा रहा 18% ज्यादा, ₹11425 करोड़ की रहीं नई बुकिंग

DLF Q1 Results: कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च 2465.58 करोड़ रुपये के रहे। EBITDA 628 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। कंपनी का मार्केट कैप 1.96 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 6:26 PM
DLF Q1 Results: मुनाफा रहा 18% ज्यादा, ₹11425 करोड़ की रहीं नई बुकिंग
DLF का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2716.70 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

DLF June Quarter Results: रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 762.67 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 645.61 करोड़ रुपये से 18 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 99.4 प्रतिशत बढ़कर 2716.70 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 1362.35 करोड़ रुपये था।

DLF ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च 2465.58 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 1272.20 करोड़ रुपये के थे। EBITDA 628 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। कंपनी के पास 7980 करोड़ रुपये का नेट कैश है। नई सेल्स बुकिंग एक साल पहले से 78 प्रतिशत बढ़कर 11425 करोड़ रुपये की रहीं।

कंपनी ने बयान में कहा कि जून 2025 तिमाही में DLF Cyber City Developers Limited के लिए कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1739 करोड़ रुपये रहा। EBITDA सालाना आधार पर 14 प्रश्तिात बढ़कर 1356 करोड़ रुपये और कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 26 प्रतिशत बढ़कर 593 करोड़ रुपये हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें