भारत में डोमिनोज पिज्जा (Domino's Pizza) बेचने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) ने अब 20 मिनट में पिज्जा डिलीवर करने का दावा किया है। कंपनी ने आज 20 दिसंबर को अपनी इस नई सर्विस का ऐलान किया। कंपनी के मुताबिक इस नई सर्विस को देश के 14 शहरों में शुरू किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इन शहरों के नामों का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि जुबिलेंट फूडवर्क्स उन पहली कंपनियों में शामिल है जिसने भारत में पहले 30 मिनट की पिज्जा डिलीवरी की सेवा शुरू की थी। कंपनी का कहना है कि यह नई सर्विस QSR सेक्टर के लिए अहम साबित होगी।