Get App

Domino's Pizza: देश के 14 शहरों में अब 20 मिनट में डिलीवर हो जाएगा पिज्जा, डोमिनोज ने शुरू की नई सर्विस

Jubilant Foodworks के मुताबिक 20 मिनट में पिज्जा डिलीवर करने वाली इस नई सर्विस को अभी देश के 14 शहरों में शुरू किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इन शहरों के नामों का खुलासा नहीं किया है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Dec 20, 2022 पर 7:46 PM
Domino's Pizza: देश के 14 शहरों में अब 20 मिनट में डिलीवर हो जाएगा पिज्जा, डोमिनोज ने शुरू की नई सर्विस
भारत में डोमिनोज पिज्जा (Domino's Pizza) बेचने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) ने अब 20 मिनट में पिज्जा डिलीवर करने का दावा किया है।

भारत में डोमिनोज पिज्जा (Domino's Pizza) बेचने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) ने अब 20 मिनट में पिज्जा डिलीवर करने का दावा किया है। कंपनी ने आज 20 दिसंबर को अपनी इस नई सर्विस का ऐलान किया। कंपनी के मुताबिक इस नई सर्विस को देश के 14 शहरों में शुरू किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इन शहरों के नामों का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि जुबिलेंट फूडवर्क्स उन पहली कंपनियों में शामिल है जिसने भारत में पहले 30 मिनट की पिज्जा डिलीवरी की सेवा शुरू की थी। कंपनी का कहना है कि यह नई सर्विस QSR सेक्टर के लिए अहम साबित होगी।

इन शहरों में सर्विस शुरू होने की उम्मीद

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, जिन शहरों में फास्टर डिलीवरी सर्विस शुरू की जाएगी वे देश के '20 जोन' में फैले हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इन शहरों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे मेट्रो सिटी शामिल होंगे, जहां बड़ी संख्या में डोमिनोज़ के आउटलेट हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि नए डिलीवरी प्रोग्राम को इन-स्टोर प्रोसेस में सुधार, डायनैमिक रिसोर्स प्लानिंग, टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन, बेहतर ऑपरेशनल क्षमता और आसपास स्टोर का विस्तार करके संचालित किया जा रहा है।

फूड की क्वालिटी से नहीं किया जाएगा समझौता: जुबिलेंट फूडवर्क्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें