डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो इंडिया (Vivo India) पर करीब 2,217 करोड़ रुपये के कथित टैक्स चोरी का आरोप लगाया है और उसे डिमांड नोटिस जारी किया है।
डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो इंडिया (Vivo India) पर करीब 2,217 करोड़ रुपये के कथित टैक्स चोरी का आरोप लगाया है और उसे डिमांड नोटिस जारी किया है।
बता दें कि वीवो इंडिया, चीन के ग्वांगडोंग मुख्यालय वाली कंपनी वीवो कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी मोबाइल हैंडसेट और एक्सेसरीज की मैन्युफैक्चरिंग, असेंबलिंग, होलसेल ट्रेडिंग के अलावा डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार में लगी हुई है।
फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, "DRI के अधिकारियों ने जांच के दौरान वीवो इंडिया के प्लांट्स और ऑफिसों में तलाशी ली। इस दौरान अधिकारियों को मोबाइल फोन को बनाने में इस्तेमाल के लिए आयात किए गए कुछ वस्तुओं के बारे में जानबूझकर गलत जानकारी देने का संकेत देने वाले आपत्तिजनक सबूत मिले।"
बयान में कहा गया कि इस गलत जानकारी के आधार पर वीवो इंडिया ने 2,217 करोड़ रुपये की अनुचित कस्टम ड्यूटी छूट का गलत लाभ उठाया है। मंत्रालय के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद वीवो इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उसे यह कस्टम ड्यूटी भरने को कहा गया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी एक दिन पहले संसद में एक सवाल के जवाब में बताया था कि वीवो इंडिया को 2,217 करोड़ रुपये का ‘डिमांड नोटिस’ जारी किया गया है और उसने सिर्फ 60 करोड़ रुपये स्वैच्छिक रूप से जमा किए हैं।
सीतारमण ने कहा कि इसके अलावा, प्रवतन निदेशालय (ईडी) की नजर 18 और कंपनियों पर है, जिन्हें एक ही समूह वीवो ने शुरू किया था। उन्होंने कहा कि कुल 1.25 लाख करोड़ रुपये की बिक्री में से, मूल कंपनी वीवो ने इन 18 कंपनियों के माध्यम से बड़ी मात्रा में चीन में स्थित अपनी पैरेंट कंपनी को पैसे ट्रांसफर किया।"
बता दें कि DRI ने इसके अलावा चाइनीज मोबाइल फोन कंपनी ओप्पो के खिलाफ भी कुल 4,389 करोड़ रुपये के कस्टम ड्यूटी को लेकर नोटिस जारी किया है। शाओमी इंडिया भी DRI के जांच का सामना कर रही है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।