Get App

चाइनीज मोबाइल कंपनी Vivo इंडिया ने की 2,217 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी, DRI ने जांच में पकड़ा

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो इंडिया (Vivo India) पर करीब 2,217 करोड़ रुपये के कथित टैक्स चोरी का आरोप लगाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 03, 2022 पर 8:11 PM
चाइनीज मोबाइल कंपनी Vivo इंडिया ने की 2,217 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी, DRI ने जांच में पकड़ा
Vivo ने अभी तक सिर्फ 60 करोड़ रुपये स्वैच्छिक रूप से जमा किए हैं

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो इंडिया (Vivo India) पर करीब 2,217 करोड़ रुपये के कथित टैक्स चोरी का आरोप लगाया है और उसे डिमांड नोटिस जारी किया है।

बता दें कि वीवो इंडिया, चीन के ग्वांगडोंग मुख्यालय वाली कंपनी वीवो कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है। यह कंपनी मोबाइल हैंडसेट और एक्सेसरीज की मैन्युफैक्चरिंग, असेंबलिंग, होलसेल ट्रेडिंग के अलावा डिस्ट्रीब्यूशन के कारोबार में लगी हुई है।

फाइनेंस मिनिस्ट्री की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, "DRI के अधिकारियों ने जांच के दौरान वीवो इंडिया के प्लांट्स और ऑफिसों में तलाशी ली। इस दौरान अधिकारियों को मोबाइल फोन को बनाने में इस्तेमाल के लिए आयात किए गए कुछ वस्तुओं के बारे में जानबूझकर गलत जानकारी देने का संकेत देने वाले आपत्तिजनक सबूत मिले।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें