अमेरिका की फार्मास्यूटिकल कंपनी एली लिली (Eli Lilly) ने भारत में डायबिटीज और वजन घटाने की ब्लॉकबस्टर दवा मौंजारो को लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च से कंपनी के लिए भारत के रूप में एक बड़ा बाजार खुल गया है। देश में मोटापे और डायबिटीज के केस लगातार बढ़ रहे हैं। एली लिली की डायबिटीज और वेट लॉस दवाओं की वैश्विक मांग में उछाल आया है। एली लिली एंड कंपनी लिली के नाम से बिजनेस करती है।