Get App

Eli Lilly ने भारत में लॉन्च की पॉपुलर वेट लॉस ड्रग मौंजारो, डायबिटीज के लिए भी है कारगर

Eli Lilly भारत के अलावा अन्य उभरते देशों जैसे ब्राजील और मैक्सिको में भी अपनी ब्लॉकबस्टर दवा को लॉन्च करने की तैयारी में है। एनालिस्ट्स का मानना है कि 2030 के दशक की शुरुआत तक मोटापे की दवा की वैश्विक बिक्री सालाना 150 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 20, 2025 पर 11:25 PM
Eli Lilly ने भारत में लॉन्च की पॉपुलर वेट लॉस ड्रग मौंजारो, डायबिटीज के लिए भी है कारगर
मौंजारो को केमिकली टिरजेपेटाइड के तौर पर जाना जाता है।

अमेरिका की फार्मास्यूटिकल कंपनी एली लिली (Eli Lilly) ने भारत में डायबि​टीज और वजन घटाने की ब्लॉकबस्टर दवा मौंजारो को लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च से कंपनी के लिए भारत के रूप में एक बड़ा बाजार खुल गया है। देश में मोटापे और डायबिटीज के केस लगातार बढ़ रहे हैं। एली लिली की डायबिटीज और वेट लॉस दवाओं की वैश्विक मांग में उछाल आया है। एली लिली एंड कंपनी लि​ली के नाम से बिजनेस करती है।

मौंजारो एक वीकली इंजेक्शन है, जिसे मोटापे और टाइप 2 डायबिटीज से निपटने के लिए लिया जाता है। रॉयटर्स के मुताबिक, इसके 5 MG वायल की कीमत 4,375 रुपये होगी। वहीं 2.5 MG वायल की कीमत 3500 रुपये होगी।

रॉयटर्स के मुताबिक, लिली इंडिया के प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर विंसलो टकर ने कहा, "मोटापे और टाइप 2 डायबिटीज का दोहरा बोझ भारत में पब्लिक हेल्थ के मामले में एक प्रमुख चुनौती के रूप में तेजी से उभर रहा है।" लिली ने कहा कि भारत में लगभग 10.1 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं और मोटापा, एक पुरानी बीमारी है। यह डायबिटीज के लिए एक बड़ा रिस्क फैक्टर है।

मौंजारो का केमिकल नाम टिरजेपेटाइड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें