टेस्ला के CEO एलॉन मस्क 21 अप्रैल को नई दिल्ली पहुंच सकते हैं। इसके बाद वह 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान मस्क इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में अपनी निवेश योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं। मस्क दिल्ली के ओबेरॉय होटल में ठहरेंगे। सूत्रों ने बताया कि मस्क भारत में तकरीबन 20-30 अरब डॉलर के निवेश का रोडमैप पेश कर सकते हैं।