Get App

Elon Musk: ट्रंप के राष्ट्रपति बनने का एलॉन मस्क को मिला फायदा, 300 अरब डॉलर के पार पहुंची कुल संपत्ति

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk) ने खुलकर रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का साथ दिया था। ट्रंप की जीत के बाद अब उन्हें इसका फायदा भी साफ मिल रहा है। एलॉन मस्क की कुल संपत्ति 300 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बस पिछले 5 दिन में टेस्ला के शेयरों में करीब 30 प्रतिशत से अधिक की उछाल आई है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 09, 2024 पर 8:54 PM
Elon Musk: ट्रंप के राष्ट्रपति बनने का एलॉन मस्क को मिला फायदा, 300 अरब डॉलर के पार पहुंची कुल संपत्ति
Elon Musk Net Worth: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नतीजों से पहले मस्क की संपत्ति करीब 250 अरब डॉलर थी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk) ने खुलकर रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का साथ दिया था। ट्रंप की जीत के बाद अब उन्हें इसका फायदा भी साफ मिल रहा है। एलॉन मस्क की कुल संपत्ति 300 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बस पिछले 5 दिन में टेस्ला के शेयरों में करीब 30 प्रतिशत से अधिक की उछाल आई है। फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, मस्क की कुल संपत्ति इस समय करीब 304 अरब डॉलर है। इसके साथ ही मस्क इस समय धरती पर इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 300 बिलियन डॉलर से अधिक है।

शुक्रवार 8 नवंबर को टेस्ला के शेयरों में 8.19 फीसदी की तेजी आई और यह 321.22 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस तेजी के चलते ही एलॉन मस्क की संपत्ति 4.71 फीसदी बढ़कर 304 अरब डॉलर हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नतीजों से पहले उनकी संपत्ति करीब 250 अरब डॉलर थी।

पिछले पांच दिनों में टेस्ला के शेयर में करीब 30 फीसदी की उछाल आई है।

टेस्ला के शेयरों में यह उछाल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत के बाद आई है। इस जीत के साथ ही ट्रंप चार साल बाद दोबारा व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर वापस लौटे हैं। एलॉन मस्क ने ट्रंप के प्रचार अभियान के दौरान उनका जमकर समर्थन किया और उनकी रैलियों में शामिल हुए। ट्रंप ने भी खुलकर मस्क का समर्थन लिया। ऐसे में माना जा रहा है कि राष्ट्रपति का प्रभार संभालने के बाद ट्रंप की नीतियों से मस्क को फायदा हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें