Get App

जून तिमाही में EPFO ने जोड़े दोगुने नए सब्सक्राइबर्स, देश को मिला 5वां सबसे अधिक FDI: फाइनेंस मिनिस्ट्री

वित्त मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सबसे अधिक FDI (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) हासिल करने वाले देशों में 5वें नंबर पर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2022 पर 2:48 PM
जून तिमाही में EPFO ने जोड़े दोगुने नए सब्सक्राइबर्स, देश को मिला 5वां सबसे अधिक FDI: फाइनेंस मिनिस्ट्री
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने शनिवार को अपनी मासिक आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट जारी की

केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने शनिवार को अपनी मासिक आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान EPFO सब्सक्राइबर्स की संख्या में पिछले साल के मुकाबले दोगुनी बढ़ोतरी हुई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शहरी इलाकों में लगातार चौथी तिमाही बेरोजगारी दर घटी है और यह फिलहाल 7.6% है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने विकसित और विकासशील देशों के बीच निवेश के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखी है और यह अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सबसे अधिक FDI (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) हासिल करने वाले देशों में 5वें नंबर पर था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुस्ती के बावजूद जून तिमाही में देश का एक्सपोर्ट दूसरे सबसे ऊंचे दर से बढ़ा है। यह भारतीय उत्पादों के मजबूत मांग को दिखाता है और बताता है कि पहली तिमाही का ग्रोथ मोमेंटम दूसरी तिमाही में भी जारी रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें