केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने शनिवार को अपनी मासिक आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान EPFO सब्सक्राइबर्स की संख्या में पिछले साल के मुकाबले दोगुनी बढ़ोतरी हुई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शहरी इलाकों में लगातार चौथी तिमाही बेरोजगारी दर घटी है और यह फिलहाल 7.6% है।
