Get App

Ethereum New System: दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी का अपग्रेड हुआ सिस्टम, बदलाव के बाद अब कर सकते हैं एक्स्ट्रा कमाई

Ethereum New System: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम (Ethereum) के नेटवर्क में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2022 पर 3:10 PM
Ethereum New System: दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी का अपग्रेड हुआ सिस्टम, बदलाव के बाद अब कर सकते हैं एक्स्ट्रा कमाई
Ethereum नेटवर्क में पहले ब्लॉकचेन को वैलिडेट करने के लिए प्रूफ ऑफ वर्क (Pow) सिस्टम का इस्तेमाल होता था

Ethereum New System: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथेरियम (Ethereum) के नेटवर्क में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव हुआ है। इसका असर सभी निवेशकों पर होगा। ईथरियम का सॉफ्टवेयर अपग्रेड हुआ है और इस बदलाव को मर्ज (Merge) नाम दिया गया है।

इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह होगा कि अब इथेरियम में एनर्जी का इस्तेमाल बहुत कम हो जाएगा। अपग्रेड होने के बाद इथेरियम में बिजली की खपत 99 फीसदी कम हो जाएगी यानी कि पहले जहां 100 यूनिट बिजली की खपत होती थी, वहीं अब एक यूनिट बिजली से ही काम हो जाएगा। हालांकि अभी पुराना सिस्टम चालू रहेगा क्योंकि इसके बंद होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

क्या हुआ है बदलाव

इथेरियम के नेटवर्क में पहले ब्लॉकचेन को वैलिडेट करने के लिए प्रूफ ऑफ वर्क (Pow) सिस्टम का इस्तेमाल होता था। इसकी बजाय अब प्रूफ ऑफ स्टेक (PoS) का इस्तेमाल होगा। दोनों प्रोसेस के तहत ब्लॉकचेन्स के भीतर ब्लॉक बनाए जाते हैं और पुराने ब्लॉक को वैलिडेट किया जाता है। पीओडब्ल्यू के तहत किसी कंप्यूटर के जरिए माइनर्स ब्लॉक्स को सुलझाकर वैलिडेट करते हैं जिसके बदले में उन्हें क्रिप्टोकरेंसी मिलती है। इस पूरी प्रक्रिया में बहुत बिजली खर्च होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें