दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) की मुख्य कारोबारी अधिकारी (CBO) Marne Levine ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। वह 21 फरवरी 2023 को सीबीओ के पद से इस्तीफा देंगी लेकिन कंपनी छोड़ने तक एक एंप्लॉयी के तौर पर कंपनी से जुड़ी रहेंगी। वह पिछले 13 साल से कंपनी में जुड़ी हुई हैं और अब ऐसे समय में कंपनी छोड़ने की फैसला किया है, जब हालिया तिमाहियों में धीमी रेवेन्यू ग्रोथ से यह उबरने की कोशिश कर रही है। 18 वर्षों तक तेज ग्रोथ के बाद पिछले साल पहली बार मेटा का रेवेन्यू में गिरावट आई थी। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 11 हजार एंप्लॉयीज की छंटनी का एलान किया था।