Get App

Facebook की पैरेंट कंपनी Meta की सीबीओ का इस्तीफा, ओबामा प्रशासन में भी कर चुकी हैं काम

फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) की मुख्य कारोबारी अधिकारी (CBO) Marne Levine ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। हालांकि कंपनी छोड़ने तक एक एंप्लॉयी के तौर पर कंपनी से जुड़ी रहेंगी। वह पिछले 13 साल से कंपनी में जुड़ी हुई हैं और अब ऐसे समय में कंपनी छोड़ने की फैसला किया है, जब हालिया तिमाहियों में धीमी रेवेन्यू ग्रोथ से यह उबरने की कोशिश कर रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 14, 2023 पर 1:59 PM
Facebook की पैरेंट कंपनी Meta की सीबीओ का इस्तीफा, ओबामा प्रशासन में भी कर चुकी हैं काम
Marne Levine ने जुलाई 2010 में मेटा जॉइन किया था और वह मेटा की ग्लोबल पॉलिसी की पहली वाइस प्रेसिडेंट थी। मेटा से जुड़ने से पहले लेवाइन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) से जुड़ी हुई थीं। (Image- @marnelevine)

दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) की मुख्य कारोबारी अधिकारी (CBO) Marne Levine ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। वह 21 फरवरी 2023 को सीबीओ के पद से इस्तीफा देंगी लेकिन कंपनी छोड़ने तक एक एंप्लॉयी के तौर पर कंपनी से जुड़ी रहेंगी। वह पिछले 13 साल से कंपनी में जुड़ी हुई हैं और अब ऐसे समय में कंपनी छोड़ने की फैसला किया है, जब हालिया तिमाहियों में धीमी रेवेन्यू ग्रोथ से यह उबरने की कोशिश कर रही है। 18 वर्षों तक तेज ग्रोथ के बाद पिछले साल पहली बार मेटा का रेवेन्यू में गिरावट आई थी। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 11 हजार एंप्लॉयीज की छंटनी का एलान किया था।

Meta से पहले ओबामा प्रशासन में थीं Marne Levine

लेवाइन (Levine) ने जुलाई 2010 में मेटा जॉइन किया था और वह मेटा की ग्लोबल पॉलिसी की पहली वाइस प्रेसिडेंट थी। मेटा से जुड़ने से पहले लेवाइन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) से जुड़ी हुई थीं। लेवाइन ओबामा प्रशासन में नेशनल इकोनॉमिक काउसिंल में चीफ ऑफ स्टॉफ थीं। इसके अलावा वह राष्ट्रपति के इकोनॉमिक पॉलिसी की स्पेशल असिस्टेंट थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें