ग्लोबल लेवल पर मंदी की आशंका के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investment) ने अक्टूबर के पहले दो हफ्तों में भारतीय शेयर बाजारों से करीब 7,500 करोड़ रुपये निकाले हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व सहित दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने हाल में अपनी मॉनिटरी पॉलिसी को सख्त किया, जिसमें निवेश को लेकर सेंटीमेंट कमजोर हुआ है और इसने विदेशी निवेशकों को पैसा वापस खींचने के लिए मजबूर किया है।