Full Story behind Gautam Adani's US Crisis: कुछ समय पहले अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अदाणी ग्रुप पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था और अब अमेरिका से ही अदाणी ग्रुप के खिलाफ एक और दिक्कत खड़ी हो गई है। अमेरिका में गौतम अदाणी पर 25 करोड़ डॉलर के रिश्वत घोटाले का आरोप लगा है। यह आरोप ऐसे समय में लगा है, जब अदाणी ग्रुप अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के धोखाधाड़ी के आरोपों से उबर रही है। गौतम अदाणी समेत कुछ एग्जेक्यूटिव्स पर आरोप लगे हैं, कि उन्होंने सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों को रिश्वत देने का वायदा किया।