Get App

प्रेमजी फैमिली ऑफिस को मिली बड़ी कामयाबी, GIFT City ने दी विदेशों में निवेश की मंजूरी

देश के नए फाइनेंशियल हब गिफ्ट सिटी (GIFT City) ने विदेशों में निवेश के लिए अजीम प्रेमजी के फैमिली ऑफिस को पहली मंजूरी दे दी है। इससे देश के अमीरों की उम्मीदें बढ़ गई हैं क्योंकि वे इसी तरह के कदम उठाने के लिए नियामकों से स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहे हैं। प्रेमजी इनवेस्ट (Premji Invest) को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (GIFT City) में एक फैमिली इनवेस्टमेंट फंड सेटअप करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 05, 2024 पर 7:54 PM
प्रेमजी फैमिली ऑफिस को मिली बड़ी कामयाबी, GIFT City ने दी विदेशों में निवेश की मंजूरी
प्रेमजी इनवेस्ट और अरबपति नारायणमूर्ति के कैटमरन वेंचर्स (Catamaran Ventures) उन FIF में शुमार हैं जिन्हें सबसे पहले मंजूरी मिली।

देश के नए फाइनेंशियल हब गिफ्ट सिटी (GIFT City) ने विदेशों में निवेश के लिए अजीम प्रेमजी के फैमिली ऑफिस को पहली मंजूरी दे दी है। इससे देश के अमीरों की उम्मीदें बढ़ गई हैं क्योंकि वे इसी तरह के कदम उठाने के लिए नियामकों से स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहे हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रेमजी इनवेस्ट (Premji Invest) को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (GIFT City) में एक फैमिली इनवेस्टमेंट फंड सेटअप करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। जानकारी के मुताबिक अभी फैमिली इनवेस्टमेंट फंड (FIF) के दर्जनों आवेदन पेंडिंग पड़े हैं।

मंजूरी मिलने पर फैमिलीज विदेशों में कई एसेट क्लास और इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर सकेंगे। प्रेमजी इनवेस्ट और अरबपति नारायणमूर्ति के कैटमरन वेंचर्स (Catamaran Ventures) उन FIF में शुमार हैं जिन्हें सबसे पहले मंजूरी मिली। गिफ्ट सिटी को संभालने वाले इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी (IFSCA) ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है जबकि प्रेमजी इनवेस्ट ने कुछ कहने से इनकार कर दिया।

Go First का भविष्य तय करेंगे ये दो प्रस्ताव, होने वाली है यह जरूरी बैठक

चीन की तरह भारत में भी हैं विदेशों में निवेश के कड़े नियम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें