देश के नए फाइनेंशियल हब गिफ्ट सिटी (GIFT City) ने विदेशों में निवेश के लिए अजीम प्रेमजी के फैमिली ऑफिस को पहली मंजूरी दे दी है। इससे देश के अमीरों की उम्मीदें बढ़ गई हैं क्योंकि वे इसी तरह के कदम उठाने के लिए नियामकों से स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहे हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रेमजी इनवेस्ट (Premji Invest) को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (GIFT City) में एक फैमिली इनवेस्टमेंट फंड सेटअप करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। जानकारी के मुताबिक अभी फैमिली इनवेस्टमेंट फंड (FIF) के दर्जनों आवेदन पेंडिंग पड़े हैं।
