Get App

Go First: गो फर्स्ट ने खुद के दिवालिया होने का दिया आवेदन, अगले 2 दिन की सभी उड़ानें रद्द, जानें डिटेल

गो फर्स्ट (Go First) ने मंगलवार 2 मई को खुद के दिवालिया होने का आवेदन दाखिल कर दिया। एयरलाइन ने नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) के पास स्वैच्छिक दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन दिया है। इसके ठीक पहले एयरलाइन ने 'भारी नकदी संकट' के चलते आगामी 3 मई और 4 मई को अपनी सभी उड़ानों को रद्द करने का ऐलान किया था

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 02, 2023 पर 6:55 PM
Go First: गो फर्स्ट ने खुद के दिवालिया होने का दिया आवेदन, अगले 2 दिन की सभी उड़ानें रद्द, जानें डिटेल
Go First ने कहा कि इंजन सप्लाई नहीं होने के चलते उसके 28 विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं

भारतीय एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) ने मंगलवार 2 मई को खुद के दिवालिया होने का आवेदन दाखिल कर दिया। एयरलाइन ने नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) के पास स्वैच्छिक दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन दिया है। वाडिया ग्रुप के स्वामित्व वाली Go First ने एक बयान में यह जानकारी दी। इसके ठीक पहले एयरलाइन ने 'भारी नकदी संकट' के चलते आगामी 3 मई और 4 मई को अपनी सभी उड़ानों को रद्द करने का ऐलान किया था। Go First के सीईओ कौशिश खोना ने बताया कि जब NCLT उसके आवेदन को स्वीकार कर लेगी, उसके बाद ही उड़ानें फिर से शुरू होंगी।

वित्तीय संकट में कैसे पहुंची Go First?

Go First ने एक बयान में कहा कि उसे मजबूरी में NCLT के पास दिवालिया समाधान प्रक्रिया के लिए जाना पड़ा है। इसके पीछे मुख्य वजह प्रैट एंड व्हिटनी (Pratt & Whitney) की ओर से विमानों के इंजन की सप्लाई नहीं किया जाना है। साथ ही उसने Pratt & Whitney (P&W) पर इंजनों की मरम्मत और कलपुर्जे भी मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया।

एयलाइन ने कहा कि इसके चलते उसके 28 विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं, जो उसके कुल विमानों की संख्या का आधा है। इसके चलते कंपनी अपने वित्तीय दायित्वों को पूरा कर पाने की स्थिति में नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें