भारतीय एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) ने मंगलवार 2 मई को खुद के दिवालिया होने का आवेदन दाखिल कर दिया। एयरलाइन ने नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) के पास स्वैच्छिक दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन दिया है। वाडिया ग्रुप के स्वामित्व वाली Go First ने एक बयान में यह जानकारी दी। इसके ठीक पहले एयरलाइन ने 'भारी नकदी संकट' के चलते आगामी 3 मई और 4 मई को अपनी सभी उड़ानों को रद्द करने का ऐलान किया था। Go First के सीईओ कौशिश खोना ने बताया कि जब NCLT उसके आवेदन को स्वीकार कर लेगी, उसके बाद ही उड़ानें फिर से शुरू होंगी।