अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2024 में क्रिप्टोकरेंसी, गोल्फ क्लब, लाइसेंसिंग और दूसरे बिजनेसों से करीब 5,175 करोड़ रुपये (लगभग 600 मिलियन डॉलर) की कमाई की। शुक्रवार को जारी पब्लिक फाइनेंशयिल डिस्क्लोजर रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की कुल संपत्ति अब 1.6 अरब डॉलर (लगभग 13,800 करोड़ रुपये) से ज्यादा हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने पिछले साल अपने क्रिप्टो निवेश से तगड़ी कमाई की। साथ ही, उनकी आमदनी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स और गोल्फ रिजॉर्ट्स से भी हुई।
