Get App

Alphabet Result: गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट पहली बार बांटेगी डिविडेंड, बेहतर नतीजे पर 14% उछले शेयर

Google Parent Alphabet Result: दिग्गज सर्च इंजन गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट पहली बार डिविडेंड बांटने जा रही है। गूगल ने डिविडेंड का ऐलान ऐसे समय में किया है, जब फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी फरवरी में पहली बार डिविडेंड का ऐलान किया था। इसके अलावा कंपनी की कारोबारी सेहत एनालिस्ट्स के अनुमान से भी अधिक मजबूत रही और क्लाउड बिजनेस से तगड़ा मुनाफा हुआ

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 26, 2024 पर 9:01 AM
Alphabet Result: गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट पहली बार बांटेगी डिविडेंड, बेहतर नतीजे पर 14% उछले शेयर
Google Parent Company Alphabet Q1 Result: गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट को मार्च 2024 तिमाही में 8054 करोड़ डॉलर (6.71 लाख करोड़ रुपये) का रेवेन्यू हासिल हुआ। इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा।

Google Parent Alphabet Result: दिग्गज सर्च इंजन गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट पहली बार डिविडेंड बांटने जा रही है। गूगल ने डिविडेंड का ऐलान ऐसे समय में किया है, जब फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी फरवरी में पहली बार डिविडेंड का ऐलान किया था। इसके अलावा कंपनी की कारोबारी सेहत एनालिस्ट्स के अनुमान से भी अधिक मजबूत रही और क्लाउड बिजनेस से तगड़ा मुनाफा हुआ। इसके चलते निवेशकों ने शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी की और इसके चलते यह करीब 14 फीसदी उछल गया। इस उछाल के साथ अल्फाबेट का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया।

Google Parent Company Alphabet के रिजल्ट की खास बातें

अल्फाबेट को मार्च 2024 तिमाही में 8054 करोड़ डॉलर (6.71 लाख करोड़ रुपये) का रेवेन्यू हासिल हुआ। इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 15 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा।

यूट्यूब के ऐड से इसे 809 करोड़ डॉलर, गूगल क्लाउड से 957 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें