Google Parent Alphabet Result: दिग्गज सर्च इंजन गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट पहली बार डिविडेंड बांटने जा रही है। गूगल ने डिविडेंड का ऐलान ऐसे समय में किया है, जब फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी फरवरी में पहली बार डिविडेंड का ऐलान किया था। इसके अलावा कंपनी की कारोबारी सेहत एनालिस्ट्स के अनुमान से भी अधिक मजबूत रही और क्लाउड बिजनेस से तगड़ा मुनाफा हुआ। इसके चलते निवेशकों ने शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी की और इसके चलते यह करीब 14 फीसदी उछल गया। इस उछाल के साथ अल्फाबेट का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया।