भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2024 में सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचकर कुल करीब 165 अरब रुपये (1.98 अरब डॉलर) जुटाए। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सोमवार को आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान कुल 10 सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेची और 165 अरब डॉलर जुटाए। हालांकि यह सरकार के लक्ष्य से करीब 9 प्रतिशत कम रहा। दरअसल सरकार ने वित्त वर्ष 2024 में सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर 180 अरब रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था।