Get App

सरकार ने 'हाइड्रोजन वैली इनोवेशन कलस्टर्स' बनाने के लिए उठाया बड़ा कदम, एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मंगाए

हाइड्रोजन वैली का मतलब ऐसे स्थान से है, जिसमें हाइड्रोजन का इस्तेमाल कई इंडस्ट्री और अलग-अलग जरूरतों के लिए होगा। इसमें आम तौर पर हाइड्रोजन वैल्यू चेन के सभी जरूरी स्टेप्स शामिल होते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2023 पर 12:15 PM
सरकार ने 'हाइड्रोजन वैली इनोवेशन कलस्टर्स' बनाने के लिए उठाया बड़ा कदम, एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मंगाए
हाइड्रोजन वैली इनोवेशन कलस्टर के वास्ते डीपीआर तैयार के लिए 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता या बजट तय किया गया है।

सरकार ने देश में 'हाइड्रोजन वैली इनोवेशन कलस्टर्स' (HVIC) बनाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। उसने इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) बिड्स मंगाए हैं। एचवीआईसी सरकार के नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन (NGHM) का हिस्सा है। इसे यूनियन कैबिनेट ने 4 जनवरी को मंजूरी दी थी। सरकार के प्लान के मुताबिक, HVIC 2028 तक ऑपरेशनल हो जाएगा। हाइड्रोजन वैली का मतलब ऐसे स्थान से है, जिसमें हाइड्रोजन का इस्तेमाल कई इंडस्ट्री और अलग-अलग जरूरतों के लिए होगा। इसमें आम तौर पर हाइड्रोजन वैल्यू चेन के सभी जरूरी स्टेप्स शामिल होते हैं।

EoI सब्मिट करने की आखिरी तारीख 4 मई

इस मामले से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, "इसके जरिए सरकार ग्रीन हाइड्रोजन वैल्यू चेन में इंडस्ट्रियल लेवल पर इस्तेमाल हो रहे टेक्नोलॉजीकल प्रगति को दिखाना चाहती है। इससे देश के चुने गए क्षेत्रों में आपस में जुड़े हाइड्रोजन इकोसिस्टम बनाने में मदद मिलेगी।" डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के वास्ते EoI सब्मिट करने की आखिरी तारीख 4 मई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें