सरकार ने देश में 'हाइड्रोजन वैली इनोवेशन कलस्टर्स' (HVIC) बनाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। उसने इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) बिड्स मंगाए हैं। एचवीआईसी सरकार के नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन (NGHM) का हिस्सा है। इसे यूनियन कैबिनेट ने 4 जनवरी को मंजूरी दी थी। सरकार के प्लान के मुताबिक, HVIC 2028 तक ऑपरेशनल हो जाएगा। हाइड्रोजन वैली का मतलब ऐसे स्थान से है, जिसमें हाइड्रोजन का इस्तेमाल कई इंडस्ट्री और अलग-अलग जरूरतों के लिए होगा। इसमें आम तौर पर हाइड्रोजन वैल्यू चेन के सभी जरूरी स्टेप्स शामिल होते हैं।