पंद्रह साल से पुराने सभी सरकारी वाहनों को 1 अप्रैल 2023 से कबाड़ में बदल दिया जाएगा और उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। इसमें केंद्र के अलावा सभी राज्य सरकारों की वाहनें भी शामिल हैं। साथ ही ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन और पब्लिक सेक्टर कंपनियों के स्वामित्व वाली बसें भी इसमें शामिल हैं। रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवेज मिनिस्ट्री की ओर से गुरुवार 19 जनवरी को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 15 साल से अधिक पुराने सभी सरकारी वाहनों और बसों को रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल से समाप्त कर उन्हें कबाड़ बना दिया जाएगा।