अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स(GQG Partners), अडानी ग्रुप (Adani Group) में अपने निवेश को बढ़ा सकती है। फर्म के फाउंडर राजीव जैन (Rajiv Jain) ने बुधवार 8 मार्च को पत्रकारों से बात करते हुए ये कहा। एक हफ्ते पहले ही GQG पार्टनर्स ने अडानी ग्रुप में करीब 1.9 अरब डॉलर का निवेश किया था। ये निवेश विवादों से जूझ रहे अडानी ग्रुप के लिए काफी राहत लाया था और उसके शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली थी। राजीव जैन ने सिडनी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "ऐसी संभावना है कि हम और शेयर खरीद सकते हैं। आमतौर पर हम पहले एक शुरुआती पोजिशन लेते हैं और उसके बाद जैसे-जैसे चीजें आगे बढ़ती है और कंपनी की कमाई के आंकड़े आते हैं, हम अपने निवेश को फुल साइज पर ले जाते हैं। फिलहाल हम अपने निवेश के फुल साइज पर नहीं हैं।"