52nd GST Council Meet : GST काउंसिल की 52वीं बैठक में आज 7 अक्टूबर को कई अहम फैसले लिए हैं। जीएसटी काउंसिल ने ह्यूमन कंजम्पशन के लिए अल्कोहलिक शराब के एक प्रमुख रॉ मटेरियल एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ENA) को GST से छूट देने का फैसला लिया है। राज्यों को इस पर टैक्स लगाने का अधिकार दिया गया है। वहीं, शीरा पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया को यह जानकारी दी।
