आईटी सर्विस मैनेजमेंट कंपनी हैप्पीएस्ट माइंड्स (Happiest Minds Technologies), प्योरसॉफ्टवेयर टेक्नोलोजिज प्राइवेट लिमिटेड (PureSoftware Technologies) को खरीदना चाहती है। यह सौदा 779 करोड़ रुपये तक में करने का प्लान है। PureSoftware Technologies एक डिजिटल इंजीनियरिंग एंड ट्रांसफॉरमेशन कंपनी है। हैप्पीएस्ट माइंड्स का कहना है कि यह अधिग्रहण शेयर परचेज एग्रीमेंट के माध्यम से होगा और हैप्पीएस्ट माइंड्स, प्योरसॉफ्टवेयर में 100% इक्विटी की मालिक बन जाएगी। इस तरह प्योरसॉफ्टवेयर, हैप्पीएस्ट माइंड्स के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी होगी।
