ग्रीन अफोर्डेबल हाउसिंग यूनिट के लिए दिग्गज हाउसिंग कंपनी एचडीएफसी (HDFC) के सामने फंडिंग की दिक्कत नहीं रहेगी। इससे पर्यावरण को लेकर कंपनी ने जो लक्ष्य तय किया है, उसके तहत इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) ने 40 करोड़ डॉलर के कर्ज को बढ़ा दिया है। दोनों ही कंपनियों ने अलग-अलग इससे जुड़ा ऐलान शुक्रवार को किया था। ऐलान के मुताबिक इस लोन के जरिए शहरों में अधिक से अधिक लोगों को घर उपलब्ध हो सकेगा। वहीं पर्यावरण के हिसाब से बेहतर घर सस्ते में उपलब्ध होगा।