Get App

HDFC को मिला 40 करोड़ डॉलर का फंड, सस्ते घर का सपना होगा सच, जानिए क्या है कंपनी का पूरा प्लान

ग्रीन अफोर्डेबल हाउसिंग यूनिट के लिए दिग्गज हाउसिंग कंपनी एचडीएफसी (HDFC) के सामने फंडिंग की दिक्कत नहीं रहेगी। इससे पर्यावरण को लेकर कंपनी ने जो लक्ष्य तय किया है, उसके तहत इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) ने 40 करोड़ डॉलर के कर्ज को बढ़ा दिया है। दोनों ही कंपनियों ने अलग-अलग इससे जुड़ा ऐलान शुक्रवार को किया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 26, 2022 पर 1:52 PM
HDFC को मिला 40 करोड़ डॉलर का फंड, सस्ते घर का सपना होगा सच, जानिए क्या है कंपनी का पूरा प्लान
HDFC की एमडी रेणू सूद कर्नाड के मुताबिक आईएफसी की मदद से वित्तीय तौर पर कमजोर लोगों के घर का सपना सच होगा

ग्रीन अफोर्डेबल हाउसिंग यूनिट के लिए दिग्गज हाउसिंग कंपनी एचडीएफसी (HDFC) के सामने फंडिंग की दिक्कत नहीं रहेगी। इससे पर्यावरण को लेकर कंपनी ने जो लक्ष्य तय किया है, उसके तहत इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) ने 40 करोड़ डॉलर के कर्ज को बढ़ा दिया है। दोनों ही कंपनियों ने अलग-अलग इससे जुड़ा ऐलान शुक्रवार को किया था। ऐलान के मुताबिक इस लोन के जरिए शहरों में अधिक से अधिक लोगों को घर उपलब्ध हो सकेगा। वहीं पर्यावरण के हिसाब से बेहतर घर सस्ते में उपलब्ध होगा।

दोनों कंपनियों के बीच इस सौदे से देश के सस्टेनेबेल ग्रोथ की पहल, नए रोजगार और लांग टर्म बिजनेस ग्रोथ के लक्ष्य को भी सपोर्ट मिलेगा। एचडीएफसी को इस लोन का 75 फीसदी हिस्सा यानी कि 30 करोड़ डॉलर कर्ज मिल भी चुका है।

Market in 2022: इन वजहों से इस साल कुछ शेयरों ने कराई शानदार कमाई, तो कुछ ने डुबो दी आधी पूंजी

27.5 करोड़ लोगों को घरों की जरूरत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें