Get App

Hero MotoCorp के लिए आई खुशखबरी! ITAT ने खारिज की ₹2337 करोड़ की टैक्स डिमांड

Hero MotoCorp से यह टैक्स असेसमेंट ईयर 2011-12 के लिए मांगा गया था। कंपनी को इस फैसले से जुड़ा आदेश ITAT की दिल्ली बेंच से 24 जुलाई को मिला। मामला होंडा के साथ हीरो के जॉइंट वेंचर से जुड़ा है। कंपनी को असेसमेंट ईयर 2013-14 से लेकर 2017-18 और वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भी आयकर विभाग से लगभग 605 करोड़ रुपये के टैक्स डिमांड नोटिस मिले हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 26, 2024 पर 8:54 AM
Hero MotoCorp के लिए आई खुशखबरी! ITAT ने खारिज की ₹2337 करोड़ की टैक्स डिमांड
हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2019 में आयकर विभाग से 2,336.71 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड का नोटिस मिलने की जानकारी दी थी।

Hero MotoCorp को 2,336.71 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड के मामले में इनकम टैक्स अपीलेट ट्राइब्यूनल (ITAT) से राहत मिली है। ITAT ने कंपनी के पक्ष में फैसला देते हुए इस टैक्स डिमांड को खारिज कर दिया है। हीरो मोटोकॉर्प से यह टैक्स असेसमेंट ईयर 2011-12 के लिए मांगा गया था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसे इस फैसले से जुड़ा आदेश ITAT की दिल्ली बेंच से 24 जुलाई को मिला।

हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2019 में आयकर विभाग से 2,336.71 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड का नोटिस मिलने की जानकारी दी थी। मामला होंडा के साथ हीरो के जॉइंट वेंचर से जुड़ा है। इस जॉइंट वेंचर को 2010 में समाप्त कर दिया गया था और होंडा ने अपनी पूरी हिस्सेदारी हीरो समूह को बेच दी थी। हीरो समूह ने मार्च 2011 में एक ऑफ-मार्केट सौदे में होंडा से 739 रुपये प्रति शेयर की दर से 5.19 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे थे, जो जॉइंट वेंचर में 26% हिस्सेदारी के बराबर थे। इसके लिए होंडा को कुल 3,841.83 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जिस पर देय कर का भुगतान किया गया।

Hero MotoCorp को असेसमेंट ईयर 2013-14 से लेकर 2017-18 और वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आयकर विभाग से लगभग 605 करोड़ रुपये के टैक्स डिमांड नोटिस मिले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें