Hero MotoCorp को 2,336.71 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड के मामले में इनकम टैक्स अपीलेट ट्राइब्यूनल (ITAT) से राहत मिली है। ITAT ने कंपनी के पक्ष में फैसला देते हुए इस टैक्स डिमांड को खारिज कर दिया है। हीरो मोटोकॉर्प से यह टैक्स असेसमेंट ईयर 2011-12 के लिए मांगा गया था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसे इस फैसले से जुड़ा आदेश ITAT की दिल्ली बेंच से 24 जुलाई को मिला।